Axis Bank ने आज से बदलीं एफडी पर ब्याज दरें, हफ्ते भर में मिल रहा इतना रिटर्न!
AajTak
प्राइवेट सेक्टर के Axis Bank ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) की ब्याज दरों में बदलाव किया है. बैंक की एफडी की नई ब्याज दरें गुरुवार 6 मई से ही लागू हो गई हैं. जानें कितने दिन की जमा पर अब बैंक कितना रिटर्न दे रहा है.
Axis Bank ने अपनी 7 दिन से लेकर 10 साल तक की अवधि वाली अलग-अलग एफडी की ब्याज दरों में बदलाव किया है. इसमें 7 दिन की अवधि वाली एफडी पर भी बैंक ने आकर्षक ब्याज दरों की पेशकश की है. हालांकि सभी अवधि के निवेश पर ब्याज की गणना वार्षिक आधार पर होती है. (Photos: File) Axis Bank से एफडी लेने पर आपको 7 दिन से लेकर 29 दिन तक की जमा पर 2.5% का रिटर्न मिलेगा. वहीं 30 दिन से लेकर 60 दिन या कुल तीन महीने से कम की अवधि पर ये ब्याज 3% होगा. आगे की स्लाइड्स में जाने कितनी अवधि की एफडी पर मिल रहा कितना रिटर्न. बैंक में 3 महीने से अधिक की एफडी पर ब्याज बढ़ना शुरू होगा. यदि 3 महीने से लेकर 6 महीने से कम अवधि की एफडी है तो बैंक 3.5% का ब्याज देगा जबकि 6 महीने की अवधि से लेकर 1 साल से कम की अवधि की एफडी है तो 4.40% का ब्याज मिलेगा.More Related News
Drone Delivery: ड्रोन का इस्तेमाल अब खेती से लेकर डिलीवरी और युद्ध तक में हो रहा है. हालांकि, शहरों और रिमोट एरिया में ड्रोन डिलीवरी में एक प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं. इसकी वजह इनकी पहुंच का आसान होना है. जहां रिमोट एरिया में रास्तों की चुनौती होती है, तो शहरों में ट्राफिक इन रास्ते का रोड़ा होता है. ऐसे में ड्रोन्स कैसे डिलीवरी के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं.