
Avengers Endgame के दो साल पूरे, फैंस ने की Iron Man को जिंदा करने की मांग
Zee News
Avengers Endgame को सिनेमाघरों में रिलीज हुए दो साल पूरे हो गए हैं. अब फैंस ने बैनर लगाकर आयरन मैन (Iron Man) को जिंदा करने की मांग की है.
नई दिल्ली: मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स (MCU) के सबसे चहेते किरदार आयरन मैन (Iron Man) के फैंस दीवाने हैं. फैंस को तब बड़ा झटका लगा जब साल 2019 में आई 'अवेंजर्स: एंड गेम' (Avengers: Endgame) में आयरन मैन को मरते हुआ दिखाया गया. इस सीन ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी थी. फैंस ने फिल्म रिलीज होने के दूसरे ही दिन सोशल मीडिया पर आयरन मैन यानी रॉबर्ट डाउनी जूनियर (Robert Downey Jr) को वापस लाने की मांग की थी. सोशल मीडिया पर ये ट्रेंड भी कर रहा था. अब एक बार फिर फैंस ने ऐसी ही मांग की है. A new billboard has been put up by fans in Los Angeles, and asks Marvel Studios to bring the Iron Man, Tony Stark, back to life. अब 2 साल बाद एक बार फिर से फैंस आयरन मैन को जिंदा करने की मांग कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें लोगों ने अमेरिका के लॉस एंजिलिस की सड़कों पर बैनर लगा कर मांग की है कि आयरन मैन (Iron Man) को जिंदा किया जाए. इस बैनर पर लिखा है कि हमारे प्यारे हीरो टोनी स्टार्क को फिर से जिंदा किया जाए. — Lights, Camera, Pod (@LightsCameraPod)More Related News