
AUS vs PAK 1st Test: रावलपिंडी की पिच पर उठे कई सवाल, फैन्स बोले- क्यूरेटर को मिले सड़क का कॉन्ट्रैक्ट
AajTak
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच पहला टेस्ट मैच ड्रॉ होने के बाद रावलपिंडी की पिच पर सवाल खड़े हो रहे हैं. पिच के बर्ताव से फैन्स काफी नाराज दिखाई दिए और उन्होंने ट्विटर पर पिच क्यूरेटर की क्लास लगा दी.
AUS vs PAK 1st Test: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम पाकिस्तान के ऐतिहासिक दौरे पर पहुंची हुई है. इसी कड़ी में रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला गया, जो ड्रॉ पर समाप्त हुआ. मुकाबला ड्रॉ होने के बाद रावलपिंडी की पिच पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
इस मुकाबले में पिच ने स्पिनरों और तेज गेंदबाजों दोनों को कुछ भी मदद नहीं पहुंचाया. दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने अपने लिए रन बनाने के मौके का पूरा फायदा उठाया. कुल मिलाकर टेस्ट बहुत धीमी गति से आगे बढ़ा. पिच के इस बर्ताव से फैन्स काफी नाराज दिखाई दिए और उन्होंने ट्विटर पर पिच क्यूरेटर और संबंधित अधिकारियों की क्लास लगा दी.
पाकिस्तान ने बनाए 476/4 रन
मुकाबले की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान टीम ने चार विकेट पर 476 रन बनाकर पहली पारी घोषित कर दी थी. अजहर अली ने 185 और इमाम उल हक ने 157 रनोंं का योगदान दिया. दोनों खिलाड़ियों ने दूसरे विकेट के लिए 208 रनोंं की साझेदारी की.
ऑस्ट्रेलिया ने किया था पलटवार
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने भी पलटवार करते हुए पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर खबर लेते हुए 459 रन बना दिए. पहले डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा ने 156 रनोंं की शानदार ओपनिंग पार्टनरशिप कर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. ख्वाजा ने 97 और वॉर्नर ने 68 रनोंं का योगदान दिया. फिर मध्यक्रम के बल्लेबाजों मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ और कैमरन ग्रीन ने भी बहती गंगा में हाथ धोया. लाबुशेन ने 90 और स्टीव स्मिथ ने 78 रनोंं का योगदान दिया. वहीं कैमरन ग्रीन 48 रन बनाकर आउट हुए.

Attack on Sri Lanka Team in Lahore: 16 साल पहले 2009 में आज ही के दिन (3 मार्च) पाकिस्तान और श्रीलंकाई टीम को लाहौर में क्रिकेट मैच खेलना था. यह टेस्ट मुकाबला था, जो 1 से 5 मार्च के बीच खेला जा रहा था. लाहौर में दूसरे टेस्ट में तीसरे दिन के खेल के लिए श्रीलंकाई टीम होटल से गद्दाफी स्टेडियम जा रही थी, तभी दर्जनभर नकाबपोश आतंकियों ने बस पर हमला कर दिया था.

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आखिरी ग्रुप मुकाबला रविवार को भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा, जिसमें भारतीय टीम ने 44 रनों से जीत दर्ज की. मैच में लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने इस मुकाबले में 10 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 42 रन देकर 5 विकेट झटके. उन्हें ही प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लेकर कमाल की गेंदबाजी की. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 249 रन बनाए और फिर न्यूजीलैंड को 205 रन पर ऑल आउट कर दिया. अब सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा. कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी और टीम के सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की जा रही है. VIDEO

पाकिस्तान की मेजबानी में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 खेली जा रही है. पाकिस्तानी टीम 5 दिन में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. वो एक भी मैच नहीं जीत सकी. उसने शुरुआती दो मुकाबले गंवा दिया थे. जबकि तीसरा मैच बांग्लादेश के खिलाफ बारिश से धुल गया था. ऐसे में अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक बड़ा फैसला लिया है.