Atiq Ashraf Murder Case: शूटर्स के 'हैंडलर्स' की तलाश जारी, जिगाना पिस्टल पर सामने आई नई थ्योरी!
AajTak
माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के मामले में तफ्तीश जारी है. एसआईटी और न्यायिक आयोग की टीम के बाद फॉरेंसिंक टीम ने तफ्तीश की. फॉरेंसिंक टीम ने बाइक गिरा क्राइम सीन क्रिएट किया. देखें ये रिपोर्ट.
More Related News
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज देश में डिफेंस और रेलवे ये दो ऐसे सेक्टर हैं जिनके राजनीतिकरण से बचते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. ये देश की ताकत हैं. रेलवे का पूरा फोकस गरीब और मिडल क्लास परिवारों पर. एसी और नॉन एसी कोच के रेशियो को मेंटेन किया गया. जब कई सदस्यों की ओर से जनरल कोच की डिमांड आई तो 12 कोच जनरल कोच बनाए जा रहे हैं. हर ट्रेन में जनरल कोच ज्यादा हो, इस पर काम किया जा रहा है.