Astrology: इन राशि वालों की किस्मत चमकाएगा अस्त मंगल, क्या आप भी हैं शामिल?
Zee News
भूमि, साहस, शौर्य के स्वामी मंगल (Mangal) ग्रह अस्त हो गए हैं, लेकिन अस्त होने के बाद भी वे कुछ राशियों (Zodiac Sign) के लिए बहुत शुभ साबित होंगे. इन राशि वालों को वे धन-लाभ कराएंगे.
नई दिल्ली: आमतौर पर किसी भी ग्रह का अस्त (Ast) होना अशुभ माना जाता है, लेकिन कई बार अस्त ग्रह भी कुछ राशियों (Zodiac Sign) को शुभ फल देते हैं. ज्योतिष में ग्रहों के सेनापति माने गए मंगल ग्रह 17 अगस्त को अस्त हो चुके हैं. वे साहस, शक्ति, संपत्ति के कारक हैं. यदि कुंडली (Kundali) में मंगल शुभ हो तो व्यक्ति को जिंदगी में कई सुख मिलते हैं. यदि चुनौतियां आ भी जाएं तो वह अपने साहस से उन्हें पार कर लेता है. वहीं इस ग्रह का कमजोर स्थिति में होना व्यक्ति की जिंदगी में कई समस्याएं (Problems) लाता है. आइए जानते हैं मंगल का अस्त होना किन राशियों के लिए शुभ है. वृष राशि: इस राशि के जातकों के लिए मंगल का अस्त होना कई लिहाज से लाभदायक साबित होगा. लंबे समय से चली आ रही परेशानियां खत्म होंगी. पैसे मिलेंगे, पुरानी समस्याएं दूर होंगी. परिवार के साथ अच्छा समय बिताएंगे. घर-वाहन खरीदने के योग बनेंगे.More Related News