
Astro tips to get respect: सम्मान पाने के लिए करना होगा बस ये सरल-सा उपाय
AajTak
Astro tips to get respect: जिंदगी में सम्मान सबको भाता है और हर कोई सम्मान की जिंदगी जीना चाहता है. क्या आप भी सम्मान पाना चाहते हैं? पंडित प्रवीण मिश्र आपके लिए लेकर आए हैं इससे जुड़े सरल उपाय. प्रवीण मिश्र के अनुसार, प्रतिदिन दुर्गा चालीसा का पाठ करें. सफेद और पीले रंग के कपड़े ज्यादा पहनें. हर शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी को भोग लगाकर 11 गरीबों को खीर का प्रसाद बांटे.

बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!