
Aryan Khan के दोस्त Arbaaz Merchantt के पापा ने दिया पहला रिएक्शन, सुनाई अलग ही कहानी
Zee News
अरबाज सेठ मर्चेंट (Arbaaz Seth Merchantt) और आर्यन खान (Aryan Khan) की गिरफ्तारी पर पहली बार अरबाज मर्चेंट के पिता ने बयान दिया है. उन्होंने ने दोनों का पक्ष सामने रखा है.
नई दिल्ली: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने शनिवार को एक हाई प्रोफाइल रेव पार्टी (Rave Party) पर रेड की थी, जिसके बाद 8 लोगों को हिरासत में लिया गया था. रविवार शाम तक इन सभी से पूछताछ की गई जिसके बाद सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसमें शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का बेटा आर्यन (Aryan Khan) भी शामिल है. बीते दिन आर्यन के एक और दोस्त को भी गिरफ्तार किया गया. इस मामले में अरबाज सेठ मर्चेंट (Arbaaz Seth Merchantt) की भी गिरफ्तारी हुई है, जो आर्यन का दोस्त है. अब इस पूरे मामले पर पहली बार अरबाज मर्चेंट के पिता ने बयान दिया है.
डीएनए में छपी आजतक की एक रिपोर्ट के मुताबिक अरबाज (Arbaaz Seth Merchant) के पिता ने कहा कि उनका बेटा गलत नहीं है. उसके पास कोई ड्रग्स नहीं मिले हैं. उनका बेटा आर्यन का दोस्त है. दोनों ने पार्ची में कदम भी नहीं रखा था. उन्हें पार्टी में जाने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था. अरबाज एक बिजनेसमैन और वकील का बेटा है. उनका पूरे भारत में टिम्बर का बिजनेस है. बयान से जाहिर होता है कि अरबाज के पिता बेटे की गिरफ्तारी से खासा परेशान और दुखी हैं.