Aryan Khan की गिरफ्तार के बाद Shah Rukh Khan से इस बड़े ब्रांड ने तोड़ा नाता, हुआ करोड़ों का नुकसान!
Zee News
ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर विरोध का सामना करने के बाद एडवांस बुकिंग के बावजूद एक बड़े ब्रांड ने पिछले कुछ दिनों में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के विज्ञापनों को बंद कर दिया है. यह SRK के सबसे बड़े प्रोजेक्ट में से एक था.
नई दिल्ली: मुंबई में ड्रग मामले में अपने बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी (Aryan Khans Arrest) के बाद बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के सामने अब नई परेशानियां आ गई हैं. खबर है कि बेटे आर्यन की गिरफ्तारी के बाद अब एक बड़े ब्रांड ने SRK के साथ अपने संबंध खत्म कर दिए हैं. खबर है कि ब्रांड ने पिछले कुछ दिनों में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के विज्ञापनों को एडवांस पेमेंट के बाद भी बंद करने का ऐलान कर दिया है. यह SRK के सबसे बड़े प्रोजेक्ट में से एक था.
द इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले के जानकार लोगों ने कहा कि एडटेक स्टार्टअप ने पिछले कुछ दिनों में ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी ट्रोल का सामना करने के बाद, एडवांस बुकिंग के बावजूद शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के विज्ञापनों को वापस ले लिया है. खबर की मानें तो संपर्क करने पर बायजू के प्रवक्ता ने इस मामले पर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.