Arshdeep Singh Ind Vs Sa: अर्शदीप सिंह-दीपक चाहर ने बढ़ा दी सीनियर्स की टेंशन, टी-20 वर्ल्डकप के लिए ठोक दिया दावा!
AajTak
तेज़ गेंदबाज़ों के कमाल के दमपर भारत ने साउथ अफ्रीका को पहले टी-20 मैच में हरा दिया है. अर्शदीप सिंह और दीपक चाहर ने जिस तरह प्रदर्शन किया, उससे सीनियर बॉलर्स पर भी दबाव बनेगा. टी-20 वर्ल्डकप से पहले टीम इंडिया की यह अब आखिरी टी-20 सीरीज़ है, जिसका प्रदर्शन काफी मायने रखता है.
टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए पहले टी-20 मैच में 8 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की. एक मुश्किल पिच पर साउथ अफ्रीका ने पहले बैटिंग करते हुए 106 रन बनाए, जवाब में टीम इंडिया ने सिर्फ 2 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. टीम इंडिया के लिए इस जीत के हीरो युवा तेज़ गेंदबाज़ रहे, जिन्होंने अफ्रीकी बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी.
सीनियर बॉलर्स की गैरमौजूदगी में अर्शदीप सिंह और दीपक चाहर ने कमाल की बॉलिंग का नज़ारा पेश किया और साउथ अफ्रीका की हालत खराब कर दी. खतरनाक बॉलिंग का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि साउथ अफ्रीका की आधी टीम सिर्फ 9 रन के स्कोर पर आउट हो गई थी. दोनों की कमाल की बॉलिंग के बाद अब टी-20 वर्ल्डकप से पहले सीनियर्स की टेंशन भी बढ़ गई है.
स्क्वॉड में शामिल हैं अर्शदीप, दीपक स्टैंडबाय प्लेयर
अगर मिशन टी-20 वर्ल्डकप की बात करें तो अर्शदीप सिंह टीम इंडिया के स्क्वॉड का हिस्सा हैं. आईपीएल में बेहतरीन गेंदबाजी के बाद अर्शदीप ने टीम इंडिया में जगह बनाई, उसके बाद से उनका प्रदर्शन शानदार रहा है. ऐसे में वह टी-20 वर्ल्डकप के स्क्वॉड में जगह बनाने में सफल हुए.
वहीं, अगर दीपक चाहर की बात करें तो वह चोट के बाद वापसी कर रहे थे और उसके बाद कुछ ही मैच खेले. ऐसे में वह स्टैंडबाय का हिस्सा हैं, लेकिन टीम इंडिया के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ट्रैवल करेंगे, अगर कोई बॉलर चोटिल होता है तो दीपक बैकअप का काम कर सकते हैं.
क्लिक करें: मुश्किल पिच पर टीम इंडिया ने दिखाया दम, अफ्रीका को 8 विकेट से रौंद सीरीज में बनाई बढ़त
Mohammed Shami Health Update: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बीच भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. BCCI ने साफ कर दिया है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा पाएंगे.