
Army Of The Dead Trailer Out: बॉलीवुड के बाद हॉलीवुड में धूम मचाएंगी Huma Qureshi, सामने आया फर्स्ट लुक
Zee News
Army Of The Dead Trailer Out: हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) की हॉलीवुड फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है. हुमा की एच झलक फिल्म के ट्रेलर में नजर आ रही है. फिल्म का ट्रेलर शानदार है.
मुंबई: जैक स्नायडर की जॉम्बी फिल्म 'आर्मी ऑफ द डेड' (Army Of The Dead) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) इस फिल्म से हॉलीवुड में कदम रखने वाली हैं. ट्रेलर में हुमा कुरैशी की झलक देखने को मिल रही है. फिल्म में उनके किरदार का नाम गीता है. अभी हुमा के किरादर के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिली है. ट्रेलर में हम देख सकते है कि डेव बॉतिस्टा ( Dave Bautista) को लास वेगास स्ट्रिप के नीचे से 200 मिलियन डॉलर लूटने के लिए हायर किया जाता है. फिल्म में पुरुषों और महिलाओं का एक समूह वेगास में एक कैसीनो में डकैती के उद्देष से एक साथ आता है. फिल्म जॉबी की एक बड़ी फौज देखने को मिलेगी. साथ ही इस बार एक नया जॉम्बी अवतार भी देखने को मिलेगा, जोकि टाइगर जॉम्बी होगा. ट्रेलर में हुमा (Huma Qureshi) की एक झलक देखने को मिल रही है, जिसमें वो हैरान नजर आ रही हैं.More Related News