
Arjun Rampal और Neil Nitin Mukesh भी कोरोना की चपेट में, घर में हैं क्वारंटीन
Zee News
बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) और नील नितिन मुकेश (Neil Nitin Mukesh) कोरोना महामारी की चपेट में आने वाले सेलिब्रिटी की सूची में शामिल हो गए हैं. दोनों स्टार्स ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी.
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) और नील नितिन मुकेश (Neil Nitin Mukesh) कोरोना महामारी की चपेट में आने वाले सेलिब्रिटी की सूची में शामिल हो गए हैं. दोनों स्टार्स ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी. नील नितिन मुकेश अकेले ही नहीं बल्कि उनके साथ उनका पूरा परिवार बीमारी का शिकार है. शनिवार की देर रात एक इंस्टाग्राम पोस्ट में, अर्जुन रामपाल ने लिखा, 'मैं कोरो ना पॉजिटिव पाया गया हूं. मैं भले ही एसिम्पटोमैटिक हूं, लेकिन मैंने खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है और आवश्यक चिकित्सा देखभाल प्राप्त कर रहा हूं. पिछले 10 दिनों में मेरे संपर्क में आने वाले सभी लोग कृपया सावधानी बरतें. यह हमारे लिए बहुत डरावना समय है, लेकिन अगर हम थोड़े समय के लिए जागरूक और बुद्धिमान हो जाएं, तो लंबे समय तक लाभ मिलेगा. साथ में हम कर सकते हैं और हम कोरोना से लड़ेंगे.'More Related News