
Arjun Kapoor ने गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा के घर के पास खरीदा था 4BHK फ्लैट, 16 करोड़ में बेचा
AajTak
बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर ने बांद्रा वेस्ट के 81 Aureate बिल्डिंग में पिछले साल 20 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी खरीदी थी. अर्जुन ने अब इस फ्लैट को 16 करोड़ रुपये में बेच दिया है. 19 मई को सेल के दस्तावेज रजिस्टर हो गए थे. अर्जुन कपूर फिलहाल जुहू के रहेजा ऑर्किड में रहते हैं.
बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर ने पिछले दिनों अपनी लेडीलव मलाइका अरोड़ा के घर के पास 4BHK फ्लैट खरीदा था. लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक अर्जुन कपूर ने ये फ्लैट अब बेच दिया है. अर्जुन ने ये प्रॉपर्टी पिछले साल खरीदी थी.
अर्जुन कपूर ने बेची प्रॉपर्टी
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर ने बांद्रा वेस्ट के 81 Aureate बिल्डिंग में ये प्रॉपर्टी 20 करोड़ रुपये की खरीदी थी. अर्जुन कपूर ने अब इस 4364 sq ft फ्लैट को 16 करोड़ रुपये में बेच दिया है. 19 मई को सेल के दस्तावेज रजिस्टर हो गए थे. अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर ने इन डॉक्यूमेंट्स को साइन किया था. अर्जुन कपूर फिलहाल जुहू के रहेजा ऑर्किड में रहते हैं. मलाइका का 81 Aureate बिल्डिंग में एक फ्लैट है. मलाइका के अलावा करण कुंद्रा और सोनाक्षी सिन्हा का भी सेम बिल्डिंग में एक फ्लैट है.
एक विलेन रिटर्न्स में आएंगे नजर
अर्जुन कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे एक विलेन रिटर्न्स में नजर आएंगे. फिल्म में जॉन अब्राहम, तारा सुतारिया, दिशा पाटनी भी अहम रोल में नजर आएंगे. मोहित सुरी के डायरेक्शन में बनी फिल्म 29 जुलाई को रिलीज होगी. फिल्म का ट्रेलर काफी पसंद किया गया है. जॉन और अर्जुन कपूर के बीच दमदार फाइट सीक्वेंस भी देखने को मिलेगा. अर्जुन को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं.
मलाइका संग लव लाइफ

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.