![Arjun Kapoor ने इस खास महिला का नाम अपने हाथ पर लिखवाया, कहा- वो और मैं हमेशा के लिए जुड़े](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/06/21/852924-arjun-kapoor-3.jpg)
Arjun Kapoor ने इस खास महिला का नाम अपने हाथ पर लिखवाया, कहा- वो और मैं हमेशा के लिए जुड़े
Zee News
अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने हाल ही में अपने हाथ पर एक खास महिला के नाम का टैटू गुदवाया है. इस टैटू के साथ उन्होंने बहुत सुंदर कैप्शन भी दिया है. इससे पहले अर्जुन (Arjun Kapoor) ने साल 2019 में टैटू गुदवाया था.
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. उनकी जिंदगी में क्या चल रहा है कुछ तो पैपराजी से पता चल जाता है और कुछ उनके सोशल मीडिया अकाउंट से. हाल ही में एक्टर ने एक नया टैटू गुदवाया है जिसकी एक झलक उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने एक खास महिला के नाम पर अपने शरीर पर टैटू गुदवाया है और ये खास महिला कोई और नहीं उनकी बहन अंशुला है. अर्जुन कपूर के इस वीडियो में 'A' वर्ड दिखाई दे रहा है और साथ ही स्पेड का आइकन भी बना है. वीडियो पोस्ट करते हुए अर्जुन ने लिखा- वह मेरी आस्तीन के ऊपर का इक्का है, अंशुला कपूर और मैं, जीवन में हमेशा के लिए जुड़े हुए हैं और अक्षर A द्वारा भी.More Related News