
Archies star cast: शाहरुख खान की बेटी-अमिताभ का नाती, कौन हैं ये बाकी Archies के स्टार?
AajTak
फिल्म में खुशी ने बेटी (Betty) का, सुहाना ने वेरोनिका लॉज, अगस्त्य ने आर्चीज एंड्रयूज का रोल निभा रहे हैं. नए यंगस्टर्स का यह इंट्रोडक्शन वीडियो काफी मजेदार है. हैप्पी मूड्स से भरा यह वीडियो एंटरटेनमेंट का कौन सा धमाका लाने वाला है ये देखना दिलचस्प होगा.
More Related News

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.