
Apple ने लॉन्च किया नया iPad Air, दिए गए हैं कई बेहतरीन फीचर्स, जानिए कीमत
AajTak
Apple ने आज अपने Peek Performance Event में iPad Air 2022 को M1 चिप के साथ लॉन्च कर दिया. इसमें कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं. इसमें कनेक्टिविटी के लिए 5G का भी सपोर्ट दिया गया है.
Apple ने आज अपने Peek Performance Event में कई प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया. iPad Air 2022 में M1 चिप का यूज किया गया है. इसी चिप का यूज आईपोड प्रो में भी किया गया है. कंपनी का दावा है ये परफॉर्मेंस में A14 से 60 परसेंट फास्ट है और A14 से 2x ग्राफिक्स में फास्ट है.
नए iPad Air के फ्रंट में 12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा का यूज किया गया है. ये कैमरा Center Stage फीचर के साथ आता है. इसमें Liquid Retina डिस्प्ले दिया गया है. इसकी पीक ब्राइटनेस 500 nits तक की है. इसमें कनेक्टिविटी के लिए 5G का भी सपोर्ट दिया गया है.
नए iPad Air को लेकर कहा गया है इसे 100 परसेंट रिसाइकल्ड प्रोडक्ट से बनाया गया है. iPad Air iPadOS पर काम करता है और इसे 2nd जेनरेशन Apple Pencil सपोर्ट के साथ पेश किया गया है. इसे बिक्री के लिए अगले महीने से उपलब्ध करवाया जाएगा. हालांकि, इसे 11 मार्च से प्री-ऑर्डर किया जा सकता है.
नए iPad Air 2022 की कीमत 599 डॉलर से शुरू होती है. इस नए आईपैड को 64GB और 128GB स्टोरेज वैरिएंट में पेश किया गया है. कंपनी ने इसे 5 पिंक पर्पल, ब्लू, स्टारलाइट और स्पेस ग्रे कलर ऑप्शन में उतारा है. iPad Air 2022 में पिछले वर्जन की तरह ही Touch ID का सपोर्ट दिया गया है.
Apple ने कहा है कि iPad Air for 2022 इस प्राइस रेंज में आने वाले विंडोज 10 लैपटॉप के 2 गुना ज्यादा फास्ट है. M1 चिपसेट के साथ 16-कोर न्यूरल इंजन iPad Air में दिया गया है.
नए iPad Air की कीमत भारत में Wi-Fi मॉडल्स के लिए 54,990 रुपये से शुरू होती है जबकि Wi-Fi + Cellular मॉडल की कीमत 69,900 रुपये से शुरू होती है.

बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!