![Apple जल्द लाएगा आईमैक प्रो, जानिए इसमें क्या नया होगा](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2022/01/31/1034261-imac.jpg)
Apple जल्द लाएगा आईमैक प्रो, जानिए इसमें क्या नया होगा
Zee News
एप्पल (Apple) जल्द ही आईमैक प्रो (iMac Pro) लॉन्च करने की योजना बना रहा है. जानिए आईमैक प्रो में क्या नया होगा.
सैन फ्रांसिस्कोः एप्पल (Apple) जल्द ही आईमैक प्रो (iMac Pro) लॉन्च करने की योजना बना रहा है. अब एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आने वाला आईमैक (iMac) मौजूदा 24 इंच से बड़ा होगा.
नए डिजाइन के साथ आएगा आईमैक प्रो गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के अनुसार, पावर ऑन न्यूजलेटर के लेटेस्ट संस्करण में मार्क गुरमन ने कहा कि प्रौद्योगिकी की दिग्गज कंपनी का आगामी आईमैक प्रो एक नए डिजाइन और उन्नत विनिर्देशों के साथ आएगा.
More Related News