Apple की कई सर्विसेस हुईं ठप, घंटो बाद दूर हुई दिक्कत, App Store भी नहीं कर रहा था काम
AajTak
Apple Service Down: सोमवार देर रात ऐपल की कई सर्विसेस आउटेज का शिकार हो गईं. ऐपल म्यूजिक, ऐप स्टोर और ऐपल टीवी प्लस समेत कई ऐसी सर्विसेस को यूजर्स एक्सेस नहीं कर पा रहे थे. हालांकि, ऐपल ने इस सर्विस को ठीक कर लिया है.
Apple की कई सर्विसेस सोमवार देर रात ठप हो गईं, जिसके बाद दुनियाभर के यूजर्स इनका इस्तेमाल नहीं कर पा रहे थे. दुनियाभर के कई हिस्सों में ऐपल की सर्विस प्रभावित होने की जानकारी मिली है. हालांकि, ऐपल ने अब इसे ठीक कर लिया है. कंपनी की Apple Music, Apple TV+, App Store, पॉडकास्ट, कॉन्टैक्ट्स और Apple Arcade सहित कई वेब-बेस्ड सर्विसेस आउटेज के कारण प्रभावित रही हैं.
ऐपल सर्विस अप-टाइम डैशबोर्ड के मुताबिक, भारत में यूजर्स को iCloud के कुछ फीचर इस्तेमाल करने में दिक्कत हुई. भारतीय यूजर्स को खासकर कैलेंडर, कॉन्टैक्ट्स और प्राइवेट Relay के साथ ऐपल मैप्स और फाइंड माय नेटवर्क जैसी सर्विसेस यूज करने में दिक्कत हो रही थी.
दुनियाभर के अलग-अलग हिस्सों में यूजर्स को दिक्कत हो रही थी. कई हिस्सों में लोग सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी शेयर कर रहे हैं. हालांकि, ऐपल ने इस दिक्कत को दूर कर लिया है. Bloomberg की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को हुए नेटवर्क आउटेज को ठीक कर लिया गया है. इसकी वजह से Apple Music, iCloud और App Store तक ऑफलाइन हो गए थे. आईफोन और दूसरे ऐपल यूजर्स के अलावा कॉर्पोरेट यूजर्स को भी इस आउटेज की वजह से दिक्कत हुई है.
रिपोर्ट्स की मानें तो ऐपल ने स्टाफ को बताया है कि यह दिक्कत डोमेन नेम सिस्टम यानी DNS की प्रॉब्लम थी. बता दें कि DNS फेल की दिक्कत तब होती है, जब इंटरनेट प्रोटोकॉल ऐड्रेस कनेक्ट होने से फेल हो जाता है. ऐपल के डैशबोर्ड के मुताबिक, कस्टमर्स के अलावा इंटरनल सर्विस भी प्रभावित हुई है. यूजर्स को आईक्लाउड अकाउंट साइन-इन में दिक्कत हो रही थी, लेकिन यूजर्स सर्विसेस को आसानी से यूज कर सकते थे.
हालांकि, iCloud Web Apps पर भी इस आउटेज का प्रभाव पड़ा है. यूजर्स को 'यह सर्विस स्लो या उपलब्ध नहीं है' के मैसेज आ रहे थे. अमेरिकी समयानुसार ऐपल यूजर्स ने दोपहर 12 बजे सर्विसेस डाउन होने की शिकायत करना शुरू किया. ऐपल की सर्विसेस के साथ इस तरह की समस्या बहुत कम ही देखने को मिलती हैं. हालांकि, सोमवार को सिर्फ ऐपल ही नहीं बल्कि Amazon की सर्विसेस को भी लेकर यूजर्स शिकायत कर रहे थे.
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.