
Anupamaa Upcoming Episode: वनराज से तलाक के पहले अनुपमा की जिंदगी में होगी इस शख्स की एंट्री
Zee News
Anupamaa Upcoming Episode: टीवी शो 'अनुपमा' (Anupamaa) में हर दिन नया कारनामा हो रहा है. काव्या को शाह हाउस छोड़ना पड़ा है क्योंकि पाखी घर लौटने को इसी शर्त पर तैयार थी अगर काव्या उस घर से चली जाए. लेकिन अब कुछ ऐसा होने वाला है जिससे वनराज को मिर्ची लग सकती है.
नई दिल्ली: टीवी शो 'अनुपमा' (Anupamaa) में इन दिनों हर एपिसोड में कहानी में नया ट्विस्ट देखने मिल रहा है. जहां बीते दिन के एपिसोड में काव्या को घर से बाहर का रास्ता दिखाया गया वहीं अब अनुपमा की जिंदगी में नया मोड़ आने वाला है. जहां वनराज की जिंदगी में काव्या की एंट्री हुई वहीं अब अनुपमा को भी एक नया साथ मिलने वाला है. क्योंकि अब खबर आ रही है कि इस शो में राम कपूर (Ram Kapoor) की एंट्री होने वाली है. हमारी सहयोगी वेबसाइट Bollywoodlife.com की खबर के अनुसार आगामी एपिसोड में, वनराज और अनुपमा जल्द ही तलाक के कागजात पर साइन करने जा रहे हैं. लेकिन इस कानूनी तलाक के पहले ही अनुपमा के जिंदगी में उसका एक पुराना क्लासमेट और क्रश अनुज एंट्री लेने वाला है.More Related News