![Anupamaa Spoiler Alert: वनराज का होगा बेटे के साथ झगड़ा, काव्या पर भी उठेगी उंगली](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/03/15/784919-kavya.jpg)
Anupamaa Spoiler Alert: वनराज का होगा बेटे के साथ झगड़ा, काव्या पर भी उठेगी उंगली
Zee News
सीरियल 'अनुपमा' के अपकमिंग एपिसोड में दर्शकों को ढेर सारा सरप्राइज मिलने वाला है. जल्द ही सीरियल में काव्या की पोल खुलेगी.
नई दिल्ली: टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में सभी लोग धूमधाम से महाशिवरात्रि (Mahashivratri) की पूजा करने में जुटे हुए हैं. इसी दौरान शाह हाउस में समर अपनी गर्लफ्रेंड नंदिनी को लेकर आता है, जिसे देखकर वनराज (Sudhanshu Pandey) का गुस्सा सातवें आसमान पर चला जाता है. ‘अनुपमा’ (Anupamaa) के अपकमिंग एपिसोड में वनराज और समर के बीच खूब कहासुनी होने वाली है. वनराज समर से कहेगा कि वो नंदिनी को लेकर उसके घर से चला जाए. समर भी वनराज को करारा जवाब देगा. इस बीच राखी मौके पर चौका मारना नहीं भूलेगी. राखी को बार-बार काव्या की कही गई वो बात याद आएगी जब वो शाह परिवार को उनकी असली औकात दिखाने का सपना देख रही थी. राखी को बार-बार ऐसा लगेगा कि काव्या ने मोलेस्टेशन का ड्रामा सिर्फ और सिर्फ वनराज को पाने के लिए ही किया है.More Related News