
Anupamaa Spoiler Alert:कैफे की लाज बचाने एक बार फिर आगे आएगी अनुपमा, सारा श्रेय ले जाएगी काव्या
Zee News
टीवी सीरियल 'अनुपमा' (Anupamaa) में इन दिनों लीला कैफे को बचाने की जद्दोजहद जारी है. राखी दवे बार-बार शाह परिवार को तोड़ने की कोशिश कर रही है. लेकिन परिवार एक साथ मिलकर इन मुसीबतों का सामना कर रहे हैं.
नई दिल्ली: टीवी सीरियल 'अनुपमा' (Anupamaa) में आपने अब तक देखा कि अनुपमा, काव्या और वनराज से नाराज हो जाती है. अनुपमा वनराज की मदद करने से मना कर देती है और काव्या मौके का फायदा उठाते हुए वनराज को सहारा देने की कोशिश करती है. काव्या और अनुपमा की एक बार फिर बहस हो जाती है और इस बीच राखी दवे आ जाती है और बताती है कि कैफे के कस्टमर उसी की वजह से आए हैं. आज आप देखेंगे कि राखी बताएगी कि उसी ने उन कस्टमर को कैफे भेजा था और अब वो उन्हें वापस भेज रही है. राखी वनराज को पैसे देती है और कहती है कि वो अपने समधि को कभी सड़क पर नहीं आने देगी. वनराज राखी को पैसे वापस कर देगा. काव्या पैसे लेने के लिए राजी हो जाती है और यह देख सभी घरवाले हैरान रह जाते हैं.More Related News