
Anupamaa Spoiler Alert: अनुपमा बच्चों को बताएगी काव्या से निपटने का तरीका, बाबूजी करेंगे हैरान कर देने वाला फैसला
Zee News
'अनुपमा' (Anupamaa) सीरियल में वनराज और काव्या (Vanraj Kavya Wedding) की शादी हो चुकी है. अनुपमा (Anupamaa) भी अब सर्जरी के बाद ठीक हो रही है. शाह परिवार रिजॉर्ट से घर वापस जाएगा और घर पहुंचने पर बाबूजी एक धमाकेदार फैसला लेंगे जिसे सुन काव्या (Kavya) के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी.
नई दिल्ली: टीवी शो 'अनुपमा' (Anupamaa) में इन दिनों कई उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं. काव्या की शादी वनराज (Kavya Vanraj Wedding) से हो गई है. अनुपमा की सर्जरी (Anupamaa Surgery) भी सफल रही और वो भी धीरे-धीरे ठीक हो रही है. सब रिजॉर्ट से वापस घर की ओर जाते हैं लेकिन घर पहुंच कर बाबूजी ऐसा धमाका करेंगे कि काव्या के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. काव्या वनराज (Kavya Vanraj) से अपने बर्ताव को लेकर माफी मांगती है और वनराज भी उसे माफ कर देता है. शाह परिवार रिजॉर्ट को छोड़कर अपने घर की ओर जाते हैं. अनुपमा डॉ अद्वैत (Anupamaa Dr.Advait) से जाते-जाते बांसुरी बजाने के लिए कहती है और सभी डॉक्टर से विदा ले लेते हैं.More Related News