
Anupamaa फेम Rupali Ganguly हुईं कोविड पॉजिटिव, खुद को किया क्वारंटीन
Zee News
'अनुपमा' (Anupamaa) शो की लीड रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. फिलहाल वे सेल्फ आइसोलेशन में हैं. इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है.
नई दिल्ली: 'अनुपमा' (Anupamaa) शो में ट्विस्ट आने की बात जोरों पर थी. अब शो की लीड रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) की रियल लाइफ में ट्विस्ट आ गया है. दरअसल, रुपाली गांगुली कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट कर के लोगों से इस जानकारी को साझा किया है. खबर सामने आने के बाद से ही रुपाली गांगुली के फैंस काफी परेशान हो गए हैं और उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं. रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) को कोई भी लक्षण नहीं थे. वे सभी जरूरी गाइडलाइन्स का पालन भी कर रही थीं. अब उनके शो 'अनुपमा' की शूटिंग रोक दी गई है. शो से जुड़े सभी लोग कोरोना टेस्ट करा रहे हैं. वहीं अनुपमा के परिवार के लोगों ने भी कोरोना टेस्ट कराया है. सभी की रिपोर्ट्स आनी अभी बाकी है.More Related News