
Anupamaa फेम Rupali Ganguly ने बताई दिल की बात, कहा- कोरोना निगेटिव होते ही पहले करेंगी ये काम
Zee News
अनुपमा' (Anupamaa) शो फेम रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) कोरोना संक्रमित होने के बाद परिवार से दूर हैं. ऐसे में वे अपने बेटे को बहुत मिस कर रही हैं.
नई दिल्ली: 'अनुपमा' (Anupamaa) शो की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. फिलहाल वे सेल्फ आइसोलेशन में हैं. इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दी थी. सोशल मीडिया पर रुपाली काफी एक्टिव रहती हैं और लगातार अपनी हेल्थ अपडेट वो सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं. TOI से बातचीत में रुपाली गांगुली ने अपनी इच्छा बताई है. रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) इस वक्त अपने परिवार से दूर आइसोलेट हैं. ऐसे में वे अपनी फैमिली को बहुत मिस कर रही हैं. अब उन्होंने TOI से बातचीत के दौरान बताया कि वो कोरोना फ्री होने के बाद सबसे पहले क्या करना चाहती हैं. रुपाली का कहना है कि वो अपने बेटे रुद्रांश को खूब मिस कर रही है. ऐसे में ठीक होते ही वे अपने बेटे रुद्रांश को किस करना चाहती हैं.More Related News