
Anupamaa पर लगा कोरोना का ग्रहण, अब इस जगह होगी शो की शूटिंग
Zee News
कोरोना के बढ़ते केस देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने 15 दिन के लॉकडाउन का फैसला लिया है. टीवी इंडस्ट्री में इस लॉकडाउन का गहरा असर पड़ रहा है लिहाजा कई शो के मेकर्स शूटिंग लोकेशन में बदलाव लाने की सोच रहे हैं. इसी क्रम में लोगों का पसंदीदा शो (Anupamaa) 'अनुपमा' भी शामिल हो गया है. जल्द ही शो की लोकेशन में बदलाव किए जाने की संभावना है.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना का कहर बढ़ता देख महाराष्ट्र सरकार ने 15 दिनों के लिए लॉकडाउन (Lockdown) का ऐलान कर दिया है. इसी कारण अब सभी टीवी शोज और फिल्मों की शूटिंग भी मुंबई में रोक दी गई है. कोरोना ने इस साल भी टीवी शो मेकर्स की परेशानी बढ़ा दी है. हालांकि, इस बार निर्माता-निर्देशकों ने शूटिंग बंद करने की बजाय किसी सुरक्षित जगह पर जाकर शूट जारी रखने का फैसला किया है. ताकि किसी भी वजह से दर्शकों का मनोरंजन न रुके. इसी वजह से अब दर्शकों के पसंदीदा शो 'अनुपमा' (Anupamaa) की लोकेशन में भी बदलाव करने का फैसला लिया गया है.More Related News