![Anupamaa पर फिर छाया ग्रहण, Nidhi Shah और Alpana Buch हुए कोरोना संक्रमित](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/04/12/803987-anupamaa.jpg)
Anupamaa पर फिर छाया ग्रहण, Nidhi Shah और Alpana Buch हुए कोरोना संक्रमित
Zee News
टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) में फिर से कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. अल्पना बुच और निधि शाह भी अब कोरोना संक्रमित हो गई हैं.
नई दिल्ली: टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) के स्टारकास्ट एक के बाद एक कोरोना की चपेट में आते जा रहे हैं. सेट पर कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. एक्ट्रेस तसनीम शेख के बाद अब अल्पना बुच (Alpana Buch) और निधि शाह (Nidhi Shah) भी कोरोना संक्रमित हो गई हैं. इसकी जानकारी खुद शो के प्रोड्यूसर राजन शाही ने दी है. अल्पना बुच और निधि शाह अभी घर पर क्वारंटीन में हैं. अल्पना बुच (Alpana Buch) और निधि शाह (Nidhi Shah) को लेकर अब तक सेट पर कुल 8 एक्टर्स कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इसके अलावा प्रोडक्शन में भी लोगों के संक्रमित होने की खबर है, फिर भी अभी तक शो की शूटिंग बंद नहीं हुई है. इस स्थिति में ज्यादातर सभी कलाकार अपने घरों से ही काम कर रहे हैं.More Related News