![Anupamaa के दिल पर कब्जा करके बैठा है सेट का गब्बर, साथ में शेयर कीं क्यूट तस्वीरें](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/07/23/879597-anupamaa.jpg)
Anupamaa के दिल पर कब्जा करके बैठा है सेट का गब्बर, साथ में शेयर कीं क्यूट तस्वीरें
Zee News
रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने लिखा, 'पहले इसने मेरे दिल पर कब्जा किया. फिर मेरे मेकअप रूम पर. मेरा गब्बू. शुक्रिया राजन शाह इन बच्चों को सेट पर रहने देने के लिए.'
नई दिल्ली: टीआरपी लिस्ट में टॉप पर रहने वाले टीवी शो अनुपमा (Anupamaa) के सभी कलाकार रियल लाइफ में भी उतने ही पॉपुलर हैं जितना फैंस उन्हें रील लाइफ में पसंद करते हैं. रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) हों या फिर मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma), इन कलाकारों की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. इन सेलेब्रिटीज को फॉलो करने वाले लोग इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हैं कि सेट पर कुछ स्ट्रीट डॉग्स भी रहते हैं. रुपाली ने शेयर कीं गब्बर संग तस्वीरें खास तौर पर रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) इन स्ट्रीट डॉग्स के वीडियो अक्सर फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. लेकिन क्या आपने कभी इन क्यूट डॉगीज को करीब से देखा है? अगर नहीं तो अब अनुपमा ने अपने फैंस को ये खास मौका दिया है. उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट करके इन डॉगीज के बारे में सब कुछ बताया है. उन्होंने बताया है कि सेट पर लोग उन्हें किस नाम से पुकारते हैं.More Related News