![Anupamaa अब वनराज को सिखाएंगी सबक, इस डेशिंग मैन संग बनेगी लवस्टोरी!!](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/04/21/810114-anupamaa.jpg)
Anupamaa अब वनराज को सिखाएंगी सबक, इस डेशिंग मैन संग बनेगी लवस्टोरी!!
Zee News
Anupamaa Update: टीवी शो 'अनुपमा' में अब राम कपूर (Ram Kapur) नहीं बल्कि एक्टर अपूर्व अग्निहोत्री (Apurva Agnihotri) की एंट्री हो गई है, जो अब अनुपमा की जिंदगी में भी उथल पुथल मचाएंगे.
नई दिल्ली: टीवी शो 'अनुपमा' (Anupamaa) इन दिनों टीआरपी लिस्ट में अपनी धाक जमाए है. यह पारिवारिक शो अब हर इंसान का फेवरेट बन चुका है. वहीं अब इस शो में एक नया किरदार एंट्री लेने वाला है. अब तक जहां वनराज यानी सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey), काव्या से इश्क लड़ा रहे थे. वहीं अब अनुपमा यानी रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) की जिंदगी में अपूर्व अग्निहोत्री (Apurva Agnihotri) की एंट्री होने वाली है. हमारी सहयोगी वेबसाइट Bollywoodlife.com की खबर के अनुसार 'अनुपमा' के मेकर्स अब शो में एक जबरदस्त ट्विस्ट लाने के लिए आगे बढ़ चुके हैं. बीते दिनों खबर आई थी कि शो में राम कपूर की एंट्री होने जा रही है. लेकिन अब खबर है कि मेकर्स ने हैंडसम हंक अपूर्व अग्निहोत्री (Apurva Agnihotri) को साइन किया है.More Related News