
Anupama Spolier Alert: अनुपमा की लाइफ में आ गया है अनुज कपाड़िया, अपने 5 मकसद से कर देगा वनराज का खेल खत्म
Zee News
Anupama Spolier Alert: अनुपमा की लाइफ में अनुज कपाड़िया (Anuj Kapadia) की एंट्री के साथ ही बड़े ट्विस्ट आएंगे. अनुज 5 बड़े मकसद के साथ अनुपमा की लाइफ में वापसी कर रहा है.
नई दिल्ली: टीवी सीरियल 'अनुपमा' (Anupama) में एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. शो में एक नए किरदार की एंट्री हो रही है. नई एंट्री के आने से पहले ही शो के मेकर्स ने खूब हाइप क्रियेट किया है. अनुपमा की लाइफ अब पूरी तरह से बदल जाएगी. वहीं काव्या-वनराज को बड़ा शॉक लगेगा. शाह परिवार भी अनुपमा की लाइफ में आने वाले इस शख्स को देखता रह जाएगा. इस नए किरदार की एंट्री अनुपमा की जिंदगी फिर से गुलजार करेगी. वहीं लड़ाई-झगड़ों का दौर खत्म होगा और अनुपमा का रोमांटिक अंदाज भी आपको देखने को मिल सकता है. अब तक आपने देखा कि वनराज, काव्या के साथ मिलकर अनुपमा (Anupama) को साइडलाइन कर देता है. वो अनुज कपाड़िया (Anuj Kapadia) के साथ डील करेगा. अनुपमा इस पर कुछ भी नहीं कहती और न ही वनराज इस बार उससे कोई राय लेता है. वहीं बापूजी डील से खुश नहीं हैं, क्योंकि वो अपना पुराना कारखाना बेचना नहीं चाहते. उनकी मर्जी के खिलाफ जाकर वनराज डील कर लेगा. इस फैसले से काव्या बहुत खुश है और वो अपने फ्यूचर के प्लान बनाने लगी है.More Related News