
Anupama Spoiler Alert: 5 करोड़ में बिकेगा बापूजी का कारखाना, घर छोड़कर जाने का फैसला लेगी अनुपमा
Zee News
टीवी शो 'अनुपमा' (Anupama) में राखी दवे ने घर में आकर खूब हंगामा किया. अनुपमा को वनराज खरी-खोटी सुनाता है. आज आप देखेंगे कि अनुपमा एक बड़ा फैसला लेने वाली है.
नई दिल्ली: टीवी सीरियल 'अनुपमा' (Anupama) में इन दिनों खूब लड़ाई-झगड़ा देखने को मिल रहा है. राखी दवे (Rakhi Dave) ने घर पर आकर खूब हंगामा किया और डील के बारे में भी खुलासा कर दिया. राखी की बातें सुनकर वनराज ने भी अनुपमा को खूब खरी-खोटी सुनाई और घर से चले जाने की धमकी दी. आज आप देखेंगे बापूजी राखी दवे की नेम प्लेट हटा देंगे. किंजल भी राखी दवे यानी अपनी मां को खरी-खोटी सुनाती है. दूसरी तरफ काव्या वनराज को कहती है कि वो घर छोड़कर ना जाए क्योंकि अगर वो घर छोड़कर गया तो अनुपमा पूरा घर बेच देगी. यह सुनकर वनराज ने घर छोड़कर जाने का फैसला बदल लेगा. डॉली बापूजी पर गुस्सा करती है कि उन्होंने उसे कुछ क्यों नहीं बताया.More Related News