
Anupama Spoiler Alert: बदले की आग में जल रही काव्या, अनुपमा के बेटे-बहू के बीच पैदा करेगी दरार
Zee News
Anupama Spoiler Alert: 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में काव्या का बढ़ता आतंक आपको देखने को मिलने वाला है. काव्या पूरी तरह से शाह परिवार को तोड़ने में लग गई है.
नई दिल्ली: टीवी सीरियल 'अनुपमा' (Anupama) की कहानी इन दिनों फिल्मी स्टाइल में चल रही है. शो में हर दिन नया ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. दो सौतनों की लड़ाई इतना आगे निकल गई है कि अब पति को लेकर तनातनी थमने का नाम ही नहीं ले रही है. इस सब के बीच पूरा शाह परिवार पिस रहा है. काव्या (Madalsha Sharma) अब पूरे शाह परिवार को मोहरा बनाने में लगी है. अनुपमा (Rupali Ganguly) से बदला लेने के लिए वो परिवार के लोगों को आपस में लड़ाने-भिड़ाने में लग गई है. 'अनुपमा' (Anupama) के आने वाले एपिसोड में काव्या (Madalsha Sharma) अनुपमा से बदले की आग में जलती नजर आएगी. काव्या, अनुपमा के बाद किंजल को अपना सबसे बड़ा दुश्मन मान बैठी है. काव्या ने शाह परिवार को तोड़ने के लिए काव्या को ही कमजोर कड़ी समझकर मोहरा बना लिया है. पहले वो किंजल को परिवार और अनुपमा के खिलाफ भड़काएगी और बाद में किंजल के पति के खिलाफ भी कान भरेगी.More Related News