Anupama Spoiler Alert: अनुपमा के नाम लिखा अनुज का लव लेटर लगेगा वनराज के हाथ, अब आएगा भूचाल!
Zee News
Anupama Spoiler Alert: अनुज और अनुपमा की दोस्ती आगे बढ़ रही है और ऐसे में अनुज अनुपमा के लिए खास गिफ्ट लाएगा. इसके साथ ही वो एक लेटर भी लिखेगा.
नई दिल्ली: टीवी सीरियल 'अनुपमा' (Anupama) में एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. अनुपमा की लाइफ अब पूरी तरह से बदल रही है. नए किरदार की एंट्री से अनुपमा की जिंदगी फिर से गुलजार होना शुरू हो चुकी है. अब ऐसे में ये सवाल है कि क्या अनुपमा के आने वाले एपिसोड में रोमांटिक अंदाज देखने को मिलेगा? अनुज (Anuj Kapadia) और अनुपमा को करीब आने से रोकने वाले बहुत हैं. इसके बाद भी दोनों ने हाथ मिला ही लिया. आने वाले एपिसोड्स में सबसे बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलेगा. अनुज-अनुपमा की कहानी पूरी तरह से बदल जाएगी. अनुपमा की जिंदगी अब अलग ही ट्रैक पर बढ़ने वाली है.
आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज कपाड़िया (Anuj Kapadia) शाह फैमिली को रोहन के खिलाफ लीगल एक्शन लेने के लिए कहेगा. नंदिनी को काव्या, अनपुमा (Anupama) , अनुज, वनराज और किंजल मिलकर समझाएंगे. अनुज कपाड़िया वहां से चुपचाप निकल रहा होगा कि तभी अनुपमा उसे रोकेगी और उसे धन्यवाद कहेगी. अनुपमा कहेगी वो बहुत लकी है कि उसे वो सपोर्ट कर रहा है. ये बात सुनकर अनुज खुश हो जाएगा. अनुज घर पहुंचेगा और खुशी के मारे गोपी काका के साथ डांस करने लगेगा. वहीं अनुपमा को अनुज से बात करता देखकर वनराज चिढ़ जाएगा.