
Anupama Spoiler Alert: अनुपमा की डांस पार्टनर संग केमिस्ट्री देख बापूजी को होगी परेशानी
Zee News
Anupama Spoiler Alert: अनुपमा (Rupali Ganguly) की जिंदगी अब पूरी तरह से बदल रही है. अब उसकी डांस एकेडमी की शुरुआत के साथ बापू जी एक नई उलझन में नजर आने वाले हैं.
नई दिल्ली: रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly), मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) और सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) स्टारर फेमस टीवी सीरियल 'अनुपमा' (Anupama) अब एक दिलचस्प मोड़ पर आ चुका है. इस पारिवारिक शो में अब बाजी पूरी तरह से पलटती नजर आ रही है. शो में हर दिन नए-नए ट्विस्ट आ रहे हैं. वनराज शाह (Sudhanshu Pandey) और काव्या (Madalsa Sharma) की नौकरी जा चुकी है. वहीं अनुपमा (Rupali Gangoli) की डांस एकेडमी खुल गई है. लेकिन अब इस सब के बीच बापूजी एक बड़ी उलझन में फंसते नजर आने वाले हैं. जानिए शो में आगे क्या होने वाला है. यह तो शो में साफ हो चुका है कि अब अनुपमा को अपने जीवन में सफलता मिलने वाली है. पहले देखा गया था कि अनुपमा की डांस एकेडमी तैयार है जहां वह काफी खुश और उत्साहित हैं. आपको बता दें कि अनुपमा ने बा बापूजी को भी उनके अकादमी में काम पर रखा है. जहां बापूजी अकाउंट डिपार्टमेंट को संभालने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और बा एकेडमी की प्रिंसिपल बनने जा रही हैं. अनुपमा वनराज को अपनी नृत्य अकादमी में एक कैफे खोलने का प्रस्ताव भी देती है जहां उसे अपना केबिन मिलेगा.More Related News