![Anupama पूरी तरह पलटेगी गेम प्लान, अपने एक मूव से करेगी काव्या को चारों खाने चित](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/06/29/859292-anupama.jpg)
Anupama पूरी तरह पलटेगी गेम प्लान, अपने एक मूव से करेगी काव्या को चारों खाने चित
Zee News
Anupama Spoiler Alert: 'अनुपमा' (Anupama) में एक बार फिर काव्या को मुंह की खानी पड़ेगी. अनुपमा उसे उसके ही स्टाइल में जवाब देगी और किंजल को एक वादे से अपनी ओर कर लेगी.
नई दिल्ली: टीवी सीरियल 'अनुपमा' (Anupama) में हर दिन कुछ नया न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता. हर दिन शो में नया ट्विस्ट देखने को मिलता है. इसलिए शो सबका चहेता भी बना हुआ है. दो सौतनों की लड़ाई इतना आगे निकल गई है कि अब पति को लेकर तनातनी थमने का नाम ही नहीं ले रही है. इस सब के बीच पूरा शाह परिवार पिस रहा है. काव्या (Madalsha Sharma) अब पूरे शाह परिवार को मोहरा बनाने में लगी है. अनुपमा (Rupali Ganguly) से बदला लेने के लिए वो परिवार के लोगों को आपस में लड़ाने-भिड़ाने में लग गई है, लेकिन अनुपमा उसकी किसी चाल को कामयाब नहीं होने देगी. अनुपमा (Anupama) में लंबे इंतजार के बाद वो मौका आया है, जब चीजें अनुपमा के पक्ष में होती नजर आने वाली हैं. काव्या (Madalsha Sharma) ने अपनी चाल में किंजल को फंसाकर अनुपमा के खिलाफ खड़ा कर दिया था. किंजल भी आसानी से काव्या की चाल में फंस जाती है. चीजें इनती बुरी हो जाती हैं कि किंजल अपनी सास काव्या के खिलाफ आवाज बुलंद करने लगती है. इसी सबके बीच किंजल की मां राखी भी आ जाएगी और परिवार पर उसकी बेटी को प्रताड़ित करने के आरोप लगाएगी.More Related News