
Anupama घर में करेगी इस खास शख्स का ग्रैंड वेलकम, अब काव्या की और बढ़ेंगी मुश्किलें
Zee News
Anupama Spoiler Alert: 'अनुपमा' टीवी सीरियल में एक खास शख्स कमबैक करने वाला है. इससे अनुपमा की टीम और मजबूत होगी और काव्या को बड़ा झटका लगेगा.
नई दिल्ली: 'अनुपमा' (Anupama) टीवी सीरियल में हर दिन एक नया ट्विस्ट आना तय है. आखिर यही तो सीरियल की यूएसपी है. इस लिए लोगों का शो फेवरेट बना हुआ है और हर बार टीआरपी रेटिंग में टॉप पर रहता है. अब इस शो से जुड़े सभी के चहेते मामाजी वापसी करने जा रहे हैं. जल्द ही शो में वो धमाका करते नजर आएंगे. फिलहाल, इन दिनों स्टोरी समर के जन्मदिन के इर्द-गिर्द घूम रही है. वहीं काव्या (Madalsa Sharma) बेबी प्लानिंग कर रही है. साथ ही वनराज (Sudhanshu Pandey) से घर और खर्चों में बंटवारे की बात कह रही है. इस सब के बीच परिवार में काफी समय बाद कुछ अच्छा हो रहा है. यही नहीं घर में और भी तड़का लगाने के लिए मामाजी की भी एंट्री हो रही है, ठीक उसी दौरान जब काव्या शाह परिवार से झगड़ा कर रही होगी.More Related News