
Anupama को टक्कर देने आ रहे हैं ये 5 टीवी शोज? जानिए किसमें क्या होगी कहानी
Zee News
आने वाले वक्त में कई दमदार कहानियों के भरे कई टीवी शोज छोटे पर्दे पर कदम रखने जा रहे हैं. तो क्या इस शोज से 'अनुपमा' को टक्कर मिलने वाली है? ये तो वक्त ही बताएगा.
नई दिल्ली: टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) स्टारर शो 'अनुपमा' (Anupama) टीआरपी के मामले में सबके छक्के छुड़ा रहा है. इस शो ने काफी कम समय में दर्शकों का ऐसा अटेंशन पा लिया है कि ये सभी का फेवरेट हो चुका है. लेकिन आने वाले वक्त में इसी तरह की दमदार कहानियों के भरे कई टीवी शोज छोटे पर्दे पर कदम रखने जा रहे हैं. तो क्या इस शोज से 'अनुपमा' को टक्कर मिलने वाली है? ये तो वक्त ही बताएगा. चीकू की मम्मी दूर की गुल खान के निर्देशन में बने इस शो के पोस्टर और प्रोमो वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं. शो की कहानी रिश्तों में उलझी और इमोशन्स से भरी होगी. परिधि शर्मा इस शो के जरिए लंबे वक्त बाद कमबैक करने वाली हैं.More Related News