
Anupama के पास रोने के सिवा नहीं बचेगा कोई चारा, वनराज भी होगा खिलाफ?
Zee News
Anupama Spoiler Alert: अनुपमा एक बार फिर लाचार होगी. अनुपमा को बड़ा झटका लगने वाले है. ये देखने वाली बात होगी कि क्या परिवार उसका साथ देगा या नहीं.
नई दिल्ली: रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly), मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) और सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) स्टारर फेमस टीवी सीरियल 'अनुपमा' (Anupama) में अब नए ट्विस्ट आने वाले हैं. अनुपमा के घर में ड्रामा न हो क्या ऐसा हो सकता है? अनुपमा के घर का किस्सा एक नया मोड़ लेने वाला है. अनुपमा एक झटके में सब कुछ गवां देगी. अनुपमा के बास से सबकुछ जाता नजर आएगा. इसमें किसी और की नहीं बल्कि अनुपमा की ही गलती होगी. अब तक आपने देखा की अनुपमा (Anupama), राखी और शाह परिवार के साथ मिलकर ढोलकिया को मजा चखाती है. ढोलकिया अपनी बेइज्जती से तिलमिला उठता है, लेकिन वो कुछ कर नहीं पाता. किंजल अपना कॉन्फिडेंस वापस हासिल करती है. साथ ही किंजल परिवार को साथ देने के लिए धन्यवाद कहती है. अनुपमा के पिरवार में एक बार फिर खुशी दस्तक देने ही वाली होगी कि एक नया धमाका होगा. नए ट्विस्ट के आने के बाद अनुपमा अपना सब कुछ हारती नजर आएगी.More Related News