
Anupama की Pakhi को ये कहकर रिजेक्ट कर देते थे मेकर्स, लेकिन नहीं हारी हिम्मत
Zee News
टीवी शो अनुपमा में पाखी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मुस्कान ने अपने करियर में कई बार रिजेक्शन झेले हैं. लेकिन क्या हुआ करती थी वजह?
नई दिल्ली: छोटे पर्दे पर इन दिनों दर्शकों की पहली पसंद बन चुका टीवी शो 'अनुपमा' (Anupama) में बीते कुछ हफ्ते मां और बेटी के नाम रहे. शो में दिखाया गया कि किस तरह काव्या (Kavya) के फुसलाने पर पाखी (Pakhi) पूरी तरह से अपनी मां के खिलाफ हो जाती है. इधर पाखी (Pakhi) की मां हर तरह से बस अपनी बेटी का सपोर्ट करने की कोशिश में नजर आ रही थी और उधर पाखी पूरे वक्त अपनी मां को हर्ट करती दिखी. यें हैं रियल लाइफ पाखी कम लोग जानते हैं कि शो में पाखी (Pakhi) का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस का रियल नेम मुस्कान बामने है. महज 21 साल की उम्र में मुस्कान देशभर में पॉपुलर हो चुकी हैं. हालांकि उन्हें ज्यादातर लोग उनके नाम से नहीं बल्कि उनके किरदार के नाम से जानते हैं. लेकिन कहा जाता है कि एक कलाकार की असली कामयाबी भी यही होती है कि लोग उसे उसके किरदार से पहचानने लगें.More Related News