
Anupam Kher की फिल्म की लाइन प्रोड्यूसर ने की आत्महत्या, एक्टर ने लास्ट मैसेज सोशल मीडिया पर किया शेयर
Zee News
इसी साल 15 अगस्त को अनुपम खेर की एक फिल्म आने वाली है और इस फिल्म का नाम है 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files). फिल्म की लाइन प्रोड्यूसर ने आत्महत्या कर ली है और इस बात की जानकारी अनुपम खेर (Anupam Kher) ने खुद अपने सोशल मीडिया पर दी.
नई दिल्ली: नामी प्रोड्यूसर सराहना ने हाल ही में आत्महत्या कर ली और इस बात की जानकारी बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) ने अपने सोशल मीडिया पर दी. उन्होंने बताया कि यह खबर जानकर उन्हें झटका लगा है. फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) की लाइन प्रोड्यूसर सराहना ने बीते 30 जून, 2021 को अपने ही घर में आत्महत्या कर ली. अनुपम (Anupam Kher) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सराहना के लिए एक पोस्ट और उनका आखिरी मेसेज भी साझा किया है. यह पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. अनुपम (Anupam Kher) ने बताया कि सराहना ने यह मेसेज मुझे अपने निधन से कुछ दिन पहले ही भेजा था.More Related News