
Antman 3 Review: थानोस से भी बड़ा विलेन लेकर आई फिल्म, कमजोर कहानी से फीकी हुई फेज 5 की शुरुआत
AajTak
पहले फेज से लेकर तीसरे फेज तक चले 'इनफिनिटी सागा' के बाद से मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स दर्शकों को पहले जैसी खुशी नहीं दे पा रहा है. चौथे फेज में भी 'शांग ची' और 'ब्लैक पैंथर 2' के अलावा बाकी फिल्में उतनी मजेदार नहीं रहीं. अब 'एंट मैन 3' से पांचवे फेज की शुरुआत हो रही है. आइए बताते हैं कैसी है ये फिल्म.
मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स अभी तक 'अवेंजर्स: एंडगेम' के हालात से बाहर नहीं निकल पा रहा है. 2008 में 'आयरनमैन' के साथ शुरू हुआ इनफिनिटी सागा 2019 में 'स्पाइडर-मैन 2' पर खत्म हुआ. इस इनफिनिटी सागा की सबसे कमजोर फिल्म कही जाने वाली 'थॉर 2' तक की भी अपनी एक वैल्यू थी.
फेज 5 की शुरुआत कर रही 'एंट मैन 3' (Antman and The Wasp: Quantamania), फेज 4 से लेकर फेज 6 तक चलने वाले 'मल्टीवर्स सागा' के सबसे बड़े विलेन को बड़ी स्क्रीन पर लेकर आती है. इसके अलावा इस फिल्म की वैल्यू क्या है, ये समझ पाना मुश्किल है. मगर 'एंट मैन 3' के साथ दिक्कत सिर्फ इतनी ही नहीं है. डिटेल में आगे बढ़ने से पहले, बिना स्पॉइलर ये बता देते हैं कि फिल्म का प्लॉट क्या है.
मल्टीवर्स और एंट-फैमिली चींटियों से बतियाने वाला एंट-मैन परिवार, पहली बार एक साथ हंसता-खेलता नजर आ रहा है. एंट मैन यानी स्कॉट लैंग (Paul Rudd) एक किताब लिख चुका है और अपनी गर्लफ्रेंड होप (Evangeline Lilly) के साथ रह रहा है. उसकी बेटी केसी लैंग (Kathryn Newton) एक्टिविस्ट बन चुकी है. आपको ये तो याद होगा कि 'एंट मैन 2' में, एक एक्सीडेंट के बाद होप की मां जेनेट (Michelle Pfeiffer) क्वांटम रियल्म (Quantum Realm) में फंसी हुई मिली थीं. यानी एक ऐसे संसार में सब-एटॉमिक है और जहां टाइम हमारी समझ के हिसाब से बहुत अलग तरीके से फंक्शन करता है.
जेनेट इसलिए वहां फंसी थी क्योंकि उनके पति हैंक पिम (Michael Douglas) के पास इस अनोखे संसार के बारे में ज्यादा डिटेल्स नहीं पता थीं. हैंक को हमेशा से इस अद्भुत क्वांटम संसार के बारे में जानने का चस्का था. 'अवेंजर्स: एंडगेम' में इसी क्वांटम संसार में रास्ता खोजने की तकनीक के जरिए अवेंजर्स ने थानोस का जवाब दिया था, ये भी आपको याद होगा.
जब पूरा परिवार डिनर पर मिलता है तो केसी बताती है कि वो हैंक के साथ एक नई डिवाइस पर काम कर रही है जो क्वांटम रियल्म से कांटेक्ट कर सकती है. ये सुनकर जेनेट भौचक्का रह जाती है क्योंकि वहां ऐसा कुछ राज है जो बहुत खतरनाक है और जिसके बारे में उसने अपने घरवालों में से किसी को कुछ नहीं बताया है. मगर तबतक देर हो जाती है और सिग्नल चला जाता है. एक ब्लास्ट के साथ अब पूरा परिवार क्वांटम रियल्म में खींच लिया गया है.
क्वांटम यूनिवर्स में फंसे रहने के दौरान जेनेट ने जो करामातें की हैं, जब उनका राज खुलना शुरू होता है तब कहानी में सस्पेंस और थ्रिल बढ़ता जाता है. यहीं पर कैंग (Jonathan Majors) से आपकी पहली मुलाकात होती है. इसके अलावा एक और विलेन MODOK मिलता है, जिसका इस परिवार से एक बहुत पुराना कनेक्शन है, जो फिल्म में देखने पर ही मजा देगा, इसलिए हम आगे नहीं बता रहे.

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.