
Anoop Jalota ने जब गाया था बीवी से जुड़ा गाना, सुनकर लोगों के हो गए थे कान खड़े
Zee News
अनूप जलोटा (Anoop Jalota) अपने शानदार भजन के लिए जाने जाते हैं. लेकिन अगर वो मस्ती के मूड में आ जाएं तो अच्छे-अच्छों की छुट्टी कर देते हैं. अनूप जलोटा ने एक बार पुराने गाने के बोल इस तरह बदले कि लोग हैरत में पड़ गए.
नई दिल्ली: भजन सम्राट अनुप जलोटा (Anoop Jalota) सोशल मीडिया से काफी दूरी बनाकर रखते हैं. अनुप जलोटा के हर गाने को लोग बहुत पसंद करते हैं. लेकिन भजन के अलावा अनूप भी कभी-कभार मस्ती के मूड में भी आ जाते हैं और उन्हें इस तरह देख हर कोई दंग रह जाता है. ऐसा एक बार हुआ जब अनूप एक महफिल में गाना गा रहे थे और अचानक उन्होंने एक पुराने गाने में अपना भी संवाद जोड़ दिया और लोग हैरान रह गए.
अनूप जलोटा (Anoop Jalota) कितने बेहतरीन सिंगर हैं, यह बताने की जरूरत नहीं है. उनके गाए गाने आज भी लोग बड़े चाव से सुनते हैं. लेकिन भजन सम्राट अपने ही मूड में आते हैं तो कमाल करते हैं. एक महफिल में वो गाना गाने बैठे और फिर 'मेरे अंगने में' पर जो तान छेड़ा, वहां मौजूद लोग हैरान रह गए. 1981 में आई फिल्म 'लावारिस' का एक गाना जो बहुत ज्यादा फेमस हुआ था, वो था 'मेरे अंगने में'. इस गाने के बोल ने बहुत ज्यादा सुर्खियां बटोरी थीं. इस पर अनूप जलोटा ने भी अपना संवाद जोड़ा और गाया 'जिसकी बीवी ना हो'.अनूप जलोटा ने महफिल में रंग जमाते हुए गाया- 'जिसकी बीवी ना हो, उसका भी बड़ा नाम है. सबको अपनी समझो, बीवी का क्या काम है'. यह बोल सुनकर आप भी यकीनन हैरान होंगे.