
Ankita Lokhande का पति संग डांस, ससुुर ने किया वीडियो बॉम्ब, लोग बोले- पीछे देखो पीछे
AajTak
अंकिता लोखंडे ने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे अपने पति विक्की जैन संग मस्ती में झूम रही हैं. दोनों का ये डांस वीडियो मजेदार है. लेकिन क्या आप यकीन करेंगे पावर कपल के होते हुए लाइमलाइट किसी तीसरे ने छीन ली. आखिर कौन है वो?
टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे शादी के बाद मैरिड लाइफ हैप्पिली एंजॉय कर रही हैं. उनके पति विक्की जैन और वो इन दिनों सीरियल स्मार्ट जोड़ी में नजर आ रहे हैं. शो की गॉसिप्स के अलावा भी वे खबरों में बने रहते हैं. अंकिता का पति विक्की संग एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दोनों डांस कर रहे हैं.
पति संग अंकिता का डांस वीडियो
अंकिता और विक्की ने ये डांस वीडियो दम मारो दम गाने पर बनाया है. दोनों अपनी-अपनी धुन में डांस कर रहे हैं. उनकी केमिस्ट्री देखने लायक है. लेकिन कपल के इस डांस वीडियो में लाइमलाइट कोई और ही लूटकर ले गया. अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के इस जोरदार डांस वीडियो को एक शख्स ने फोटोबॉम्ब कर दिया है.
16 की उम्र में Rakhi Sawant ने कराई थी ब्रेस्ट सर्जरी, बोलीं- ये जिंदगी का सबसे डरावना एक्सपीरियंस
अंकिता-विक्की नहीं, इस शख्स पर सबकी नजरें
अगर आप गौर से अंकिता के डांस वीडियो को देखेंगे तो कपल के पीछे एक शख्स सोफे पर बैठा हुआ है. वो अपने मोबाइल में इस कदर बिजी है कि उसे मालूम ही नहीं सामने स्टार कपल अपना डांस वीडियो बना रहा है. वैसे ये शख्स जितने इतमिनान से बैठा है उसे देखकर तो यही लगता है कि ये घर का ही कोई मेंबर होगा. अंकिता और विक्की के वीडियो में नजर आ रहा ये शख्स कौन है, यूजर्स भी इसी खोज में हैं. कई लोगों ने इस शख्स के बारे में कमेंट किया है.

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.