![Ananya Panday की एग्जॉटिक फोटो पर Shahid Kapoor का खास कमेंट, यूजर बोले- आपके घर की होने वाली बहू है](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202201/collage-1200_15-sixteen_nine.jpg)
Ananya Panday की एग्जॉटिक फोटो पर Shahid Kapoor का खास कमेंट, यूजर बोले- आपके घर की होने वाली बहू है
AajTak
अनन्या पांडे ने अपनी लेटेस्ट फोटोशूट की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर कीं. फोटो में अनन्या समंदर के पास एग्जॉटिक लोकेशन पर बैठी हुई नजर आ रही हैं. येलो प्रिंटेड लूज टॉप और ब्लू हैट में अनन्या काफी स्टनिंग लग रही हैं. अनन्या की इस फोटो पर ईशान खट्टर के भाई शाहिद कपूर ने कमेंट किया- Posers gonna pose.
अनन्या पांडे और ईशान खट्टर बी-टाउन के मोस्ट एडोरेबल 'कपल' में शुमार किए जा रहे हैं. न्यू ईयर पर दोनों के एक साथ वेकेशन एन्जॉय करने के बाद उनके रोमांटिक रिलेशनशिप के चर्चे हर जगह छाए हुए हैं. ऐसी भी खबरें हैं कि अनन्या और ईशान एक सीरियस रिलेशनशिप में हैं, लेकिन दोनों ही अपने रिश्ते को सीक्रेट रखना चाहते हैं. इन्हीं खबरों के बीच शाहिद कपूर ने अनन्या की नई फोटोज पर एक खास कमेंट किया, जिसपर यूजर्स खूब मजे ले रहे हैं.
![](/newspic/picid-1269750-20250217153511.jpg)
'अवेंजर्स: एंड गेम' के बाद नया कैप्टन अमेरिका तैयार है और अपनी पहली फिल्म 'कैप्टन अमेरिका: ब्रेव न्यू वर्ल्ड' (Captain America: Brave New World) के साथ बीते शुक्रवार को थिएटर्स में पहुंच चुका है. मगर इस फिल्म का जो हाल है वो कहीं से भी MCU के उस क्रेज के लेवल पर नहीं है, जो लॉकडाउन से पहले थिएटर्स में दिखता था.
![](/newspic/picid-1269750-20250217112706.jpg)
सुनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय और सूरज पंचोली स्टारर ‘केसरी वीर: लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ’ का टीजर रिलीज हो गया है. यह फिल्म दमदार एक्शन और हाई-ऑक्टेन सीक्वेंस से भरा हुआ यह ऐतिहासिक ड्रामा उन वीर योद्धाओं की कहानी बयां करता है, जिन्होंने 14वीं शताब्दी में आक्रमणकारियों से प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर की रक्षा के लिए है, अपनी जान दे दी थी.