
Anand Mahindra FIR Case: एक्सीडेंट में 'एयरबैग' न खुलने का आरोप... एक डॉक्टर की मौत! अब आया कंपनी का ये बयान
AajTak
कानपुर में एक व्यक्ति ने महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) सहित 13 लोगों पर स्कॉर्पियो में एयरबैग न देने का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराया था. इस मामले में शिकायतकर्ता के बेटे की सड़क हादसे में मौत हो गई थी. एफआईआर के बाद अब कंपनी ने बयान जारी किया है.
उत्तर प्रदेश के कानपुर में बीते दिनों एक व्यक्ति ने महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा सहित 13 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी. उक्त व्यक्ति का कहना है कि, उसने अपने बेटे को Mahindra Scorpio गिफ्ट की थी और जनवरी 2022 में एक सड़क दुर्घटना में उनके बेटे की मौत हो गई. इस मामले में उन्होनें आनंद महिंद्रा सहित कंपनी के 12 अन्य कर्मचारियों के खिलाफ धोखाधड़ी करने का अरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई थी. अब इस मामले में महिंद्रा की तरफ से आधिकारिक बयान जारी किया गया है.
क्या है पूरा मामला:
पुलिस के मुताबिक पीड़ित राजेश ने अपनी शिकायत में बताया है कि उन्होंने अपने इकलौते बेटे अपूर्व मिश्रा को स्कॉर्पियो गाड़ी गिफ्ट की थी. अपूर्व इस गाड़ी से ही 14 जनवरी 2022 को अपने दोस्तों के साथ लखनऊ से कानपुर लौट रहा था. उस वक्त कोहरे के कारण उनकी गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई और इस हादसे में अपूर्व की मौत हो गई थी.
बताया गया है कि, इस हादसे के बाद पीड़ित ने जहां से एसयूवी खरीदी थी, यानी कि तिरूपति ऑटोमोबाइल्स से संपर्क किया. वो बीते 29 जनवरी 2022 को इस एसयूवी को लेकर शोरूम पहुंचे और कार की खामियों के बारे में बताया. उन्होंने आरोप लगाया कि सीट बेल्ट लगे होने के बावजूद एयरबैग नहीं खुला और उन्हें धोखाधड़ी से यह कार बेची गई. पीड़ित राजेश ने कहा कि अगर गाड़ी की सही से जांच की गयी होती तो उनके बेटे की मौत नहीं होती.
आनंद महिंद्रा पर FIR:
राजेश के शिकायत के बाद महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा समेत 12 अन्य व्यक्तियों के खिलाफ कानपुर के रायपुरवा थाने में FIR (प्रथम सूचना रिपोर्ट) दर्ज की गई है. इस FIR में महिंद्रा वाहनों की सुरक्षा सुविधाओं के संबंध में "झूठे आश्वासन" का आरोप लगाया गया. शिकायतकर्ता राजेश मिश्रा, (दिवंगत डॉ. अपूर्व मिश्रा के पिता) ने आरोप लगाया कि, हादसे के वक्त उनके बेटे ने सीट-बेल्ट पहना था लेकिन कार में एयरबैग डिप्लॉय नहीं हुआ, जिसके चलते उनके बेटे की मौत हो गई.

बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!