Anaconda ने ऐसा जकड़ा कि छटपटाने लगा मगरमच्छ, क्या रहा 'जंग' का अंजाम?
AajTak
Anaconda And Crocodile Fight: नदी के किनारे एक मगरमच्छ और एनाकोंडा लड़ रहे थे. एनाकोंडा ने मगरमच्छ को चारों ओर से जकड़ा हुआ था. उसने अपनी मजबूत पकड़ बना रखी थी.
एक फोटोग्राफर (Photographer) ने विशालकाय एनाकोंडा (Giant Anaconda) और मगरमच्छ (Crocodile) की तस्वीरों को कैमरे में कैद किया. लेकिन ये कोई सामान्य तस्वीर नहीं है. दरअसल, तस्वीरों (Photos) में एनाकोंडा और मगरमच्छ की लड़ाई कैद की गई थी. फोटोग्राफर ने नदी के किनारे दोनों के बीच चले करीब 40 मिनट के लंबे संघर्ष को अपने कैमरे में कैद कर लिया. आइए जानते हैं इस लड़ाई का क्या अंजाम रहा... Giant snake v killer croc!: Extremely rare battle between caiman and an anaconda is caught on camera https://t.co/sYE3ASR8bN
Drone Delivery: ड्रोन का इस्तेमाल अब खेती से लेकर डिलीवरी और युद्ध तक में हो रहा है. हालांकि, शहरों और रिमोट एरिया में ड्रोन डिलीवरी में एक प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं. इसकी वजह इनकी पहुंच का आसान होना है. जहां रिमोट एरिया में रास्तों की चुनौती होती है, तो शहरों में ट्राफिक इन रास्ते का रोड़ा होता है. ऐसे में ड्रोन्स कैसे डिलीवरी के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं.