![Amitabh Bachchan से लेकर Ranveer Singh तक, टीवी पर लगने जा रहा है बॉलीवुड सितारों का मेला](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/07/30/885593-amitabh-ranveer.jpg)
Amitabh Bachchan से लेकर Ranveer Singh तक, टीवी पर लगने जा रहा है बॉलीवुड सितारों का मेला
Zee News
इस बात में कोई संदेह नहीं है कि लॉकडाउन के बाद से टीवी और OTT का कद काफी बढ़ा है. अब जल्द ही छोटे पर्दे का मजा दोगुना होने वाला है क्योंकि बड़े पर्दे के सितारों के साथ कई टीवी शोज एक साथ आने जा रहे हैं.
नई दिल्ली: टीवी शोज कई दशकों से दर्शकों का मनोरंजन करते आ रहे हैं. सास-बहू वाले धारावाहिक हों या फिर रियलिटी शोज, इन सभी की अपनी-अपनी फैन फॉलोइंग है. जब देशभर में लॉकडाउन लगा और सिनेमाघरों में ताले पड़ गए तब टीवी ही लोगों के मनोरंजन का सहारा बना. इस बात में कोई संदेह नहीं है कि लॉकडाउन के बाद से टीवी और OTT का कद काफी बढ़ा है. अब जल्द ही छोटे पर्दे का मजा दोगुना होने वाला है क्योंकि बड़े पर्दे के सितारों के साथ कई टीवी शोज एक साथ आने जा रहे हैं. कौन बनेगा करोड़पति महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) द्वारा होस्ट किया जाने वाला रियलिटी टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati) जल्द ही सोनी टीवी पर एक बार फिर से वापसी करने जा रहा है. शो का प्रमोशन शुरू कर दिया गया है और खबरें हैं कि 23 अगस्त से इसे शुरू कर दिया जाएगा.More Related News