
Amitabh Bachchan ने पुरानी तस्वीर की शेयर, बताया पहले और अब के फैंस में अंतर
Zee News
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में अमिताभ एक बच्ची को ऑटोग्राफ देते नजर आ रहे हैं. एक्टर ने फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि अब फैंस कितना बदल गए हैं.
नई दिल्ली: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. अमिताभ आए दिन इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने पुराने दिनों को याद करते हुए एक तस्वीर शेयर की और बताया कि अब फैंस कितना बदल गए हैं. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक फोटो साझा की. साथ ही अमिताभ बच्चन ने ये भी बताया है कि वह अब उन दिनों को कभी लौटाकर लेकर नहीं आ सकते हैं. अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीर शेयर की है उसमें उनके पीछे अभिनेता शशि कपूर भी नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर के साथ इसके कैप्शन में अभिनेता ने लिखा, 'वो दिन गए जब फैंस अपना प्यार और प्रशंसा इस बच्ची की तरह जाहिर करते थे. इतनी कृतज्ञता से भरी.. बस उसके हाव-भाव को देखें. अब ये सिर्फ एक इमोजी है. अगर तुम्हारी किस्मत अच्छी रही तो.'More Related News