
Amitabh Bachchan को आखिर क्यों आ रहा है इतना भयंकर गुस्सा, ब्लॉग पर जताई नाराजगी
Zee News
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के घर में इन दिनों कुछ काम चल रहा है, जिस वजह से उन्हें एक बड़ा नुकसान हुआ है. अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में बताया कि उन्हें उनके पिता की ऑटोबायोग्राफी नहीं मिल रही है, जिस वजह से वो गुस्से में हैं.
नई दिल्ली: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने हाल ही में अपने घर में कुछ बदलाव किए हैं. इन बदलावों के बाद अब बिग बी को परेशानी होने लगी है और उन्होंने अपना गुस्सा ब्लॉग पोस्ट के जरिए जाहिर किया है. बंगले में किए गए कुछ खास बदलावों के कारण अमिताभ (Amitabh Bachchan Father) के पिता हरिवंश राय बच्चन की हाथ से लिखी कविताएं मिल नहीं रही हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने अपने ब्लॉग में दी. एक्टर ने ब्लॉग में लिखा, 'पिता जी की ऑटोबायोग्राफी नहीं मिल रही है और पता नहीं कि अब वह कहां है.'More Related News