
Amitabh Bachchan को अपने घर में करना पड़ रहा इस परेशानी का सामना, जानिए क्या है तकलीफ
Zee News
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की तमाम फिल्में लॉकडाउन के पहले से ही रिलीज के लिए अटकी हुई हैं लेकिन कोविड के दौरान बंद रहे थिएटर्स के चलते इन्हें रिलीज नहीं किया गया.
नई दिल्ली: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के घर में इन दिनों वॉटर सप्लाई की दिक्कत आ रही है. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने ब्लॉग में इस दिग्गज का जिक्र किया है. एक्टर ने अपने ब्लॉग में लिखा, 'ये थकाने वाला दिन रहा है... और हो सकता है कि कल दिन के अंत तक कुछ सॉल्यूशन निकल आए. कुछ काम का निकलना चाहिए, पर देखते हैं.' बिग बी के घर में पानी की दिक्कत? अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने लिखा, 'आज मेरा लेट जाना थकावट की वजह से था. इसलिए अगले दिन KBC के शूट के लिए समय से जल्दी चला गया. इसके लिए सुबह 6 बजे जगा. पता चला कि घर में पानी नहीं आ रहा है.' बता दें कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अपने दिल की हर बात खुलकर अपने ब्लॉग में लिख देते हैं. वह बीते काफी वक्त से ब्लॉग लिखते रहे हैं.More Related News