Amitabh Bachchan की वजह से हुई Riteish Deshmukh और Genelia D'Souza की शादी
Zee News
Kaun Banega Crorepati 13: क्या आप जानते हैं! रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) और उनकी पत्नी जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'Souza) की शादी की वजह बिग बी थे.
नई दिल्ली: एक्टर रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) और उनकी पत्नी जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'Souza) शुक्रवार, 8 अक्टूबर, रात को अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के निर्देशन वाले रियलिटी क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) 13' (Kaun Banega Crorepati 13) के 'शानदार शुक्रवार' एपिसोड में स्पेशल गेस्ट बनकर आए. इस एपिसोड में रितेश ने अपनी शादी को लेकर एक बड़ा राज खोला है.
एपिसोड के दौरान, इस कपल ने इंडस्ट्री में अपने अनुभव भी शेयर किए और जेनेलिया ने स्पेशल तौर पर अमिताभ बच्चन के साथ अपने पहले विज्ञापन के बारे में बात की. उस समय को याद करते हुए, बिग बी ने याद किया कि कैसे उन्होंने एक साथ विज्ञापन के लिए शूटिंग की और वे याद करती हैं और उस समय के बारे में बताती हैं जब उन्होंने एक साथ शूटिंग की थी और बिग बी ने जेनेलिया के क्लोज-अप शॉट का अनुरोध किया था न कि खुद का.