
Amitabh Bachchan की आवाज सुनकर राजू ने खोली थी आंखें, फिर हमेशा के लिए कर ली बंद
AajTak
राजू श्रीवास्तव अमिताभ बच्चन के बड़े फैन थे. वे अमिताभ की मिमिक्री करते थे. अमिताभ की मिमिक्री ने ही राजू को स्टार बनाया. राजू के निधन से अमिताभ बच्चन भी दुखी हैं. अमिताभ ने अपने ब्लॉग में राजू को याद किया है. बताया कि उन्होंनेे राजू को वायस नोट्स भेजे थे. मगर तब भी राजू को नहीं बचाया जा सका.
21 सितंबर को कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव दुनिया छोड़कर चले गए. राजू पिछले 42 दिनों से एम्स में एडमिट थे. हर कोई उम्मीद कर रहा था कि राजू सर्वाइव कर जाएंगे. मगर इसके उलट हुआ. राजू ने 42 दिनों बाद जिदंगी से हार मान ली और आखिरी सांस ली. राजू के निधन से अमिताभ बच्चन भी दुखी हैं. राजू को कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव बनाने में बिग बी का अहम योगदान है. अमिताभ ने अपने ब्लॉग में राजू के लिए इमोशनल नोट लिखा है.
अमिताभ ने किया राजू श्रीवास्तव को याद
बिग बी कॉमेडियन की याद में लिखते हैं- एक और सहयोगी दोस्त और क्रिएटिव आर्टिस्ट ने हमारा साथ छोड़ दिया. अचानक से बीमार हुए और अपनी क्रिएटिविटी पूरी किए बिना समय से पहले चले गए. अमिताभ ने ब्लॉग में बताया कि कॉमेडियन के परिजनों के कहने पर वे हर रोज सुबह राजू श्रीवास्तव को होश में लाने के लिए वॉयस नोट्स भेजते थे. उन वायस नोट्स को राजू श्रीवास्तव के कानों के पास प्ले किया जाता था, उन्हें अमिताभ की आवाज सुनाई जाती थी. एक बार तो राजू ने आवाज सुनने के बाद अपनी आंख थोड़ी सी खोली भी थी. मगर फिर राजू ने हमेशा के लिए अपनी आंखें बंद कर ली.
अमिताभ ने की राजू की तारीफ
अमिताभ बच्चन ने लिखा कि राजू श्रीवास्तव को उनकी कॉमिक टाइमिंग और ह्यूमर के लिए हमेशा याद किया जाएगा. बिग बी लिखते हैं- राजू का ह्यूमर यूनीक था, ओपन फ्रैंक और मजाक से भरा हुआ था. वे अब स्वर्ग से मुस्कुरा रहे होंगे और भगवान को भी हंसने की वजह मिल गई होगी. अमिताभ बच्चन का ये पोस्ट दिल छूने वाला है. बिग बी ने अपनी तरफ से राजू की सेहत में सुधार लाने की पूरी कोशिश की थी. मगर राजू को तब भी नहीं बचाया जा सका.
राजू को बिग बी ने भेजे थे वॉयस नोट्स

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.